रायपुर- छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहां 3 दिन बाद इन इलाकों में एक बार फिर बारिश हो सकती है. दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी प्रदेश में कांकेर तक हो चुकी है.
अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश से पूरी तरह से मानसून की वापसी हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिस कारण आगामी 16 से 20 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
प्रदेश में फ़िलहाल 2 दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नही है. राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर अब सुबह से शाम तक हल्की ठंड भी पड़ने लगी है. इस बार प्रदेश में मानसून सीजन में 1 जून से 30 सितंबर तक सामान्य बारिश हुई है. प्रदेश में 1107.7 मिली बारिश हुई है. जो औसत बारिश 1142.1 मीटर से 3 प्रतिशत कम है.
मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवाती गहरा उत्तर अंडमान सागर और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से 13 अक्टूबर को एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास और उससे लगे उत्तर अंडमान सागर के ऊपर बनने की संभावना है. इससे पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण पूर्व एशिया और उत्तर आंध्रप्रदेश के तट की ओर से चिन्हित कम दबाव के क्षेत्र के रूप में 15 अक्टूबर को पहुंचने की संभावना है.