
रायपुर। धर्म संसद में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे की शिकायत पर टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया है। रायपुर में आयोजित धर्मसंसद में कालीचरण महाराज ने मंच से ना सिर्फ शर्मनाक टिप्पणी की थी, बल्कि उन्हें मारने के लिए गोडसे को धन्यवाद दिया था। इस घटना को लेकर धर्म संसद में काफी हंगामा भी हुआ और दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने इसकी निंदा भी की है।
धर्म संसद में जिस वक्त कालीचरण महाराज ने ये विवादित बोल बोला उस वक्त कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद थे। वही सभापति प्रमोद दुबे सहित कई साधु संत भी उस दौरान मौजूद थे। इस घटना को लेकर काफी नाराजगी भी जताई गयी थी।
बता दें कि राजधानी रायपुर के रावण भाटा मैदान में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन हुआ था जहां समापन के दिन यानी 26 दिसंबर को कालीचरण महाराज द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीते रविवार की देर रात सिविल लाइन थाने में कालीचरण महाराज के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है वही प्रमोद दुबे की शिकायत पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने देर रात थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. वही मोहन मरकाम ने कहा कि, कालीचरण के खिलाफ राष्ट्रपिता के अपमान का केस दर्ज हो.धर्म संसद के मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिये अपमानजनक और अशिष्ट भाषा के प्रयोग की कांग्रेस कड़ी निंदा करता है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि महात्मा गांधी का अपमान करने वाले कालीचरण के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिये…
