
रायपुर- मंत्री कवासी लखमा ने मंत्री से मिलिए कार्यक्रम के तहत आज आम जनता से मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी। वही मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम पहले भी बैठा करते थे लेकिन कोरोना काल के कारण ये छूट गया था, आज मेरा पहला दिन है.अब से निरंतर फिर राजीव भवन एक-एक कर सभी मंत्रि बैठेंगे और आम जनता की समस्याओं का हल करेंगे.
उन्होंने कहा हिंदुस्तान में ये पहली ऐसी योजना है. 15 सालो में बीजेपी आम जनता से रूबरू नही होते थे. लेकिन हमारी सरकार को गरीब लोगों ने चुना है. हम अपने दरवाजे से निकलकर आम जनता की समस्याओं को सुन रहे है.
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शराब बंदी को लेकर कहा कि बस्तर और सरगुजा आदिवासी बाहुल्य इलाका है, और हम सब कुछ सोच समझकर करेंगे हमने टीम गठित किया है. जिसमें वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ 4 राज्यों से जुड़ा हुआ प्रदेश है. यहां किसान,मजदूर अनेको प्रकार के लोग रहते है. इसलिए सभी लोगों को देखते हुए नोटबंदी की तरह हम शराबबंदी नहीं करेंगे बल्कि धीरे-धीरे से शराबबंदी करेंगे।
वही अपराध बढ़ने को लेकर मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में अपराध बढ़ चुका है.यह केवल हमारी सरकार आने के बाद नहीं बढ़ा है बल्कि लगातार जनसंख्या में हो रही बढ़ोतरी की वजह से अपराध बढ़ रहा है।