
बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत कुदुदंड इलाके में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. सिविल लाइन थाना अंतर्गत कुदुदंड में महिला की लाश मिलने के बाद जैसे पुलिस को सूचना मिली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना अंतर्गत में एक महिला की लाश मिली है.
बताया जा रहा है कि महिला और उसके साथ रहने वाले पुरुष ने रात को देशी मदिरा शराब पिए हुए थे. जिसके बाद महिला को रात में उल्टी भी हुई थी और उसके बाद सुबह उसकी लाश बरामद हुई है. उसके साथ रहने वाला साथी मनोज क्वालिटी रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है और महिला पहले वेश्यावृत्ति संलिप्त थी. मनोज की पहली पत्नी की मृत्यु कैंसर से हो गई थी. जिसके बाद मनोज मुंगेली निवासी पिंकी के साथ बिलासपुर के कुदुदंड में किराए के मकान पर रह रहा था. दोनों शाम को अक्सर शराब पिया करते थे ऐसे ही कल देर शाम मनोज शराब लाया था. जिसके बाद घर में पिंकी और मनोज ने देसी शराब पी थी. मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.