
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में स्टेट हेलीकाप्टर हादसे में दो पायलटों की मौत के बाद अब हेलीकाप्टर खरीदी को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर रवाना होने से पहले हेलीकाप्टर खरीदी को लेकर सवाल हुआ। जिसपर सीएम बघेल ने कहा कि शिकायत मिली है, तो जांच कराई जाएगी। इस पर राज्य सरकार विचार करेगी। बता दें कि एयरपोर्ट पर नाइट फ्लाइंग की प्रेक्टिस के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार का अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 साल पहले वर्ष 2007 में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर की खरीदा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुई खरीदी के मामले की जांच की मांग सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे हैं। हेलीकाप्टर के क्रैश होने के बीच फिर से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर के माडल और गुणवत्ता समेत अनेक बिंदुओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हादसे की जांच केंद्र सरकार की एविएशन एजेंसी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) भी कर रही है।