यात्रीगण कृपया ध्यान दे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ को आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है दुर्ग -विशाखापट्नम ट्रेन की शुरुआत सोमवार को रायपुर से हुई। PM नरेंद्र मोदी ने शाम 4.15 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। और राज्यपाल रमेन डेका ने वन्दे भारत को रायपुर से हरी झंडी दिखाई, रात 12.20 बजे यह ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसका पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हो रहा है।
रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने इसे हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायकों और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
आपको बता दे की इस ट्रैन का चार्ज दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है।
राजधानी रायपुर का ये गणेश पंडाल बना आकर्षण का केंद्र