रायपुर में पहली बार पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज, किया गया भव्य स्वागत

रायपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के पश्चात पिछले दिनों ज्योतिष्पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज को बनाया गया है। जिसके बाद वह पहली बार 25 अक्टूबर को राजधानी पहुंचे। राजधानी पहुंचने पर टाटीबंध में राकेश अग्रवाल समेत सैकड़ों व्यापारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
राकेश अग्रवाल ने बताया की जगदगुरु स्वामी शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वरूपानंद सरस्वती जी भगवान के आशीर्वाद से नवनिर्मित शंकराचार्य ज्योतिपीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद का रायपुर प्रथम आगमन हुआ है।
भगवान की कृपा से ब्रम्हानंद अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल के निज निवास टाटीबंध में आगमन हुआ। उन्होंने ने कहा की गुरु जी का चरण पादुका पूजन सुबह किया गया। साथ में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया की मेरे आग्रह करने के बाद नवनिर्मित शंकराचार्य ज्योतिपीठाधीश्वर श्री अविमुक्तेश्वरानंद स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी की सूचना मिलते ही हमारे सभी लोग उत्साहित हो गए।
बड़ी संख्या में हम सभी स्थानीय लोगो ने उनका स्वागत किया। उनके एक बार दर्शन के लिए हजारो की संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। और सभी भक्तो ने मेरे निवास में शंकराचार्य स्वरूपानंद जी का भव्य पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
जानकारी देते हुए इंदुभवानंद महाराज ने बताया कि अनंत विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 25 अक्टूबर को अमावस्या पर सूर्य ग्रहण होने से साधना किये। इसके बाद भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किये।