क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश के इस शहर में छह साल के मासूम का अपहरण…जानिए पूरी घटना

जांजगीर-चांपा। जिले में एक 6 साल के बच्चे की अपहरण की जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक मुताबिक किडनैपर्स ने 5 लाख रुपए फिरौती की मांग भी की है। इस संवेदनशील घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। जिले के एसपी और एडिशनल एसपी समेत पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठरगाबहरा की है।
बताया जा रहा है कि 6 साल के बच्चे अनुज कुर्रे का अपहरण हो गया है। अपहरण करने वालों ने परिजनों से 5 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो चुकी हैम मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। आरोपियों के बारे में पतासाजी की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी गई है। पुलिस कई एंगल से अपहर्ताओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है।