छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगों को लेकर करेंगे बड़ा आंदोलन, 25 से 29 जुलाई तक रहेगा कलम बंद काम बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी 25 से 29 जुलाई तक कलम बंद काम बंद हड़ताल करेंगे। वे 2 सूत्री मांग को लेकर पूरे प्रदेश भर में हड़ताल करेंगे। वहीं शनिवार को राज्यपत्रित अधिकारी संघ के बैनर तले हड़ताल की रणनीति बनाने संभाग स्तरीय बैठक लिया गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कलम बंद काम बंद हड़ताल करने जा रहे है। अपने 2 सूत्री मांग को लेकर पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल की रणनीति बनाने के लिए आज संभाग स्तरीय बैठक रायपुर में रखी गई थी।
जानकारी देते हुए फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया की हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार भी केंद्र की तरह महंगाई भत्ता में वृद्धि करें। सातवें वेतनमान के अनुरूप भाड़ा भत्ता स्वीकृत करें, तृतीय चरण में पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल पर जाएंगे, वही शासकीय अशासकीय कार्यालय 5 दिनों के लिए बंद करेंगे, लगभग 75 संगठन हमारे साथ जुड़े हुए हैं कुछ और संगठन है, जिससे हमारी बात हो रही है। शासकीय-अशासकीय कार्यालयों में तालाबंदी होगा। वही ब्लॉक और जिला स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इस बार का आंदोलन ऐतिहासिक होने वाला है।