
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व महामंत्री अरुण भद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रभारी महामंत्री रवि घोष ने यह नोटिस जारी किया है।
बता दें कि जारी नोटिस में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और वरिष्ठ नेताओं पर सोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी का मामले को लेकर जवाब माँगा है. नोटिस में लिखा है कि इस अनर्गल टिप्पणी से पार्टी के नेताओं की छवि धूमिल हुई है। पूर्व महामंत्री से 3 दिन में लिखित जवाब माँगा गया है, नहीं तो एकपक्षीय कार्यवाही की बात कही गई है।
देखें नोटिस..