रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार सुबह अचानक रायपुर पहुंची। यहां से कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री निवास में हाई लेवल मीटिंग कर रही हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद हैं।
सैलजा 6 दिन पहले भी रायपुर आईं थीं। तब प्रदेश के सभी महापौरों की बैठक ली गई थी। सैलजा ने मंत्रियों से भी मुलाकात की थी। साल 2023 के चुनावों पर ये बैठक थी और प्रदेश प्रभारी ने सभी को जीत का टारगेट दिया था।