छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज (सोमवार) पहला दिन है, जहाँ कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गयी है, ये बैठक विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह की अध्यक्षता में हो रही बैठक , इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी मौजूद है, 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। कांग्रेस मनपसंद शराब ऐप, धान खरीदी, कानून व्यवस्था और अनियमितता को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। सत्र के दौरान विधायक अपनी तनख्वाह बढ़वाने की मांग कर सकते हैं। 4 संशोधन बिल पेश किए जाएंगे। इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने अपनी सैलरी बढ़वा ली थी। स्पीकर डॉ रमन सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर तक शीत सत्र में चार बैठकें होंगी।
BJP के ये वरिष्ठ आदिवासी नेता क्यों 10 लाख आदिवासियों के साथ दिल्ली की हवा बिगाड़ने जा रहे है?