छत्तीसगढ़ विधानसभा :पिछली सरकार के स्काई योजना की होगी जाँच सीएम ने की बड़ी घोषणा,9 लाख बचे हुए मोबाईल की होगी कम्पनी वापसी
रायपुर: छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल से पिछली सरकार के स्काई योजना में जाँच की घोषणा की हैं.ने राज्य में 55 लाख मोबाइल बांटने की स्काई योजना की जांच कराने और 9 लाख बचे हुए मोबाईल को कम्पनी को वापस करने की घोषणा की है। सीएम ने राज्य विधानसभा में यह घोषणा की। इससे पहले छत्तीसगढ राज्य विधानसभा में स्काई योजना के माध्यम से 55 लाख निशुल्क मोबाईल बांटने का मामला गूंजा जिसका जवाब देते हुए सीएम भुपेश बघेल ने कहा योजना पर सरकारी धन का अपव्यय किया गया और पूरी योजना में सरकारी धन की लूट मचाई गयी।
कांग्रेस विधायक डा लक्ष्मी ध्रूब के सवाल के जवाब में सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि पंचायत की योजना का पैसे की भी बन्दर बांट करने की कोशिश की गई । मोबाइल एप्प में पीएम के व्यक्तित्व एप्प और रमन सिंह के व्यक्तिगत एप्प डालकर बीजेपी के प्रचार करने की कोशिश की गई । पुर्व सीएम अजित जोगी ने भी कहा योजना में कमिशनखोरी की गई है।
योजना के तहत 1286 करोड़ की लागत से कैटोगरी 1 और कैटोगरी 2 के 36 लाख 65 हजार 695 मोबाईल बांटने का लक्ष्य रखा गया था जिसमे से अबतक 29 लाख, 14 हज़ार 800 मोबाइल बांट दिया गया है और 9 लाख मोबाईल बचा हुआ है जिसे कम्पनी को वापस किया जाएगा।