
रायपुर- विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हासिल किया है. देश के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में 20 नवंबर को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के हाथों सम्मान होगा. राज्य के 61 निकायों को भी पुरस्कार मिलेगा. छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा निकायों को सम्मान मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को दिल्ली आने का न्योता दिया.वर्ष 2019 एवं 2020 में भी छत्तीसगढ़ स्वच्छता के मामले में भी अग्रणी राज्य था.