
छत्तीसगढ़ कोयला परिवहन लेवी घोटाले मामले में एक बार फिर एसीबी और ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया के खिलाफ एक्शन लिया है। ACB की टीम ने शुक्रवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले में 19 जगहों पर छापेमारी की है। जेल में बंद समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के करीब 19 ठिकानों पर दबिश दी गई है। सूत्रों के मुताबिक ACB की एक टीम ने राजस्थान और झारखंड में भी छापेमारी की है। राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर विश्नोई का ससुराल है। टीम इस कार्रवाई के लिए 48 घंटे पहले ही राजस्थान रवाना हो गई थी। तीनों अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज है। फिलहाल तीनों कोयला लेवी मामले में सेंट्रल जेल में बंद हैं। रेड की कार्रवाई के लिए 12 से ज्यादा टीमें तैयार की गई थी, वही भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट निवासी और होटल व्यवसायिक अनिल कुमार पाठक के घर EOW और ACB की टीम पहुंची है, इसके साथ ही कोरबा के टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर EOW और ACB की टीम ने छापेमारी की है।
CM विष्णुदेव साय ने पुलिस परेड मैदान में किया ध्वजारोहण