
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 5 लोगों को उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है, लखीमपुर में हुई घटना को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मिल गयी है.बता दें कि राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं जिसके बाद वहां से वह लखीमपुर खीरी जाएंगे.
उत्तर प्रदेश गृह विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि राहुल गांधी समेत 5 लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी गई है.
राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी जा रहे हैं, वहीँ सचिन पायलट बाय रोड जा रहे है. ऐसी भी खबर आ रही है कि इस मामले के मुख्य आरेपी आशीष मिश्रा जिसकी गाड़ी के नीचे आने से किसानों की मौत हो गई थी की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.
READ MORE…