नई दिल्ली। आईपीएल 2020 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। पिछले साल की उप-विजेता सीएसके को शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। हार के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा कि अगले सात दिन में इस कमी को दूर कर लेंगे।
यह लगातार दूसरा मैच था जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस तो जीते पर मैच हार गए। पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम को रास नहीं आया। दिल्ली ने शुक्रवार को आईपीएल मैच में 176 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन चेन्नई 7 विकेट पर 131 रन ही बना पाई और 44 रन से हार गई। फॉफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।
यह तीन मैचों में चेन्नई की दूसरी हार है। इससे पहले उसे राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दिल्ली ने लगातार दूसरा मैच जीता है। अंतिम दो ओवरों में चेन्नई को 54 रन बनाने थे।
नोर्त्जे (2.21) के 19वें ओवर में छह ही रन आए। अंतिम ओवर में 48 रन बनाने थे और मैच हाथ से निकल चुका था। रबाडा (3.26) ने तीसरी गेंद पर धोनी को और अंतिम गेंद पर जडेजा को भी कैच करा दिया। अंतिम ओवर में रबाडा ने चार रन दिए और दो विकेट झटके। दिल्ली की तरफ से तीन विकेट के साथ कागिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे।