बिलासपुर| बिलासपुर पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारी सुनील जांगड़े ने धोखाधड़ी के शिकार होने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी पारुल माथुर से शिकायत की है। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिसकर्मी सुनील जांगड़े से मिली जानकारी के अनुसार, वह सरकंडा थाना के डायल 112 में पदस्थ हैं। कुछ महीनों पहले वे बीमार हो गए थे। इस दौरान मुकेश जांगड़े नामक परिचित साथ मे आना-जाना करते थे। इस दौरान मुकेश जांगड़े नामक व्यक्ति ने उनके गाड़ी से उनका दस्तावेज चोरी कर उस दस्तावेज को मस्तूरी निवासी तारकेश्वर पाटले को सौंप दिया। जिसके बाद तारकेश्वर ने चालाकी के साथ और दस्तावेज के आधार पर सुनील जांगड़े को गारंटर बनाया और सुनील का फर्जी साइन कर गाड़ी फाइनेंस करा ली। गाड़ी फाइनेंस कराने के बाद अब तारकेश्वर द्वारा किस्त नहीं पटाया जा रहा है।
जिसकी वजह से पुलिसकर्मी सुनील जांगडे का सिविल खराब हो गया है और उन्हें लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस बीच उस गाड़ी को तत्कालीन मस्तूरी थाना प्रभारी लाल सिंह मोहले द्वारा खरीद लिया गया। अभी लाल सिंह मोहले डीएसपी के पद पर रायपुर में पदस्थ है। इन सबके बीच धोखाधड़ी के दौरान गारंटर बने सुनील जांगड़े को गाड़ी की किस्त भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके बाद अब वह न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के आफिस के चक्कर काट रहा है।