रायपुर। राजधानी में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत रायपुर पुलिस ने कल देर रात सूखे नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से पुलिस ने 150 ग्राम चरस बरामद किया है। जब्त चरस की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर का नाम हरीश रावत है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए ASP तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मुखबिर से ये सूचना मिली थी कि हरीश रावत नामक व्यक्ति जो अभनपुर का रहने वाला है। जो अपने पास चरस रखा है और बेचने के फिराक में घूम रहा है। उस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर के ओसीएम चौक के पास उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसे पास से 150ग्राम चरस मिला है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि किसी माध्यम से उसके पास पंजाब से चरस पहुंचा था और वह उसे बेचने के फिराक में घूम रहा था। जब्त चरस की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपए है। फिलहाल इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।