पंजाब। पंजाब के नए मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. जिसमे उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए पंजाब में किसानों के सभी बकाया बिल माफ करने का एलान किया है. चन्नी ने कहा कि अगर किसानों और खेती करने वालों को किसी तरह की आंच आई तो मैं अपनी गर्दन भी उनके आगे कर दूंगा.
इसके साथ ही सीएम ने पहले ही दिन पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर के खास लोगों को भी हटा दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सचिव और विशेष प्रधान सचिव, क्रमशः हुसैन लाल, प्रमुख सचिव, निवेश प्रोत्साहन और राहुल तिवारी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के सचिव को बदल दिया है.
चरणजीत सिंह बोले- किसानी डूबी तो हिंदुस्तान डूबेगा
खुद को सीएम बनाए जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब की धरती की कृपा बताई .उन्होंने कहा कि मैं गरीबों को नुमाइंदा हूं. अब पंजाब के लोगों को आगे लेकर जाना है. कांग्रेस को मजबूत करना है. चन्नी ने कहा कि अगर किसानी टूटती है तो पंजाब टूट जाएगा. किसानी है तभी देश है. पंजाब सरकार हर तरीके से किसानों के साथ खड़ी है. हम किसानों के लिए सब कुछ देने को तैयार हैं. बिना किसी लालच के साथ हम किसानों के साथ खड़े हुए हैं, किसानी डूबी तो हिंदुस्तान डूबेगा.
केंद्र सरकार वापस ले कृषि कानून
वहीं चरणजीत सिंह ने कहा की केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर कोई माफिया है तो उसका फैसला जल्दी हो जाएगा. उन्होंने साफ किया कि किसी भी गरीब का कनेक्शन इस लिए नहीं कटेगा कि वो बिल नहीं भरता है.अगर कटा है तो उसके सारे बिल माफ करके उसका कनेक्शन बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा अब मुझे पंजाब के लोगों के लिए बहुत सारे फैसले लेने हैं.