राजधानी रायपुर और पूरे प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, और प्रदेश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक मुहीम चलाया है, इस मुहीम के तहत कई वीडियो जारी किये गए है जिसमे देखा जा सकता है की जिन गुंडों और बदमाशों ने सोसल मीडिया का गलत फायेदा उठाते हुए खुद को गैंगस्टर या गुंडा बताया है, और चाक़ू के साथ कई पोस्ट डाले, तो पुलिस ने उल्टा उन्ही बदमाशों का मीम बनाकर वायरल कर दिया है , दरअसल पुलिस इन वीडिओ के जरिये उन गुंडों बदमाशों को चेतावनी और सबक देना चाहती है की अगर अब कोई खुद को गुंडा बदमाश बता कर किसी पर रौब झाड़ता है, या कानून को मजाक समझता है तो उसका क्या हाल किया जाएगा..
यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक बीजेपी की धूम, वायनाड में छा गई प्रियंका