छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ में बदल रहा मौसम, बारिश की संभावना…जानिए क्यों बदल रहा मौसम
रायपुर। मध्य प्रदेश से कर्नाटक के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण बनी द्रोणिका के असर से पूरे छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और रुक- रुक कर बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे। मौसम के बिगड़े मिजाज का असर तापमान पर भी पड़ा है। अधिकतम तापमान में पिछले तीन दिनों के भीतर चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश से कर्नाटक के बीच पश्चिमी विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा उत्तरी छत्तीसगढ़ पर पड़ रहा है इसके कारण बनी द्रोणिका से इलाके का मौसम बदल गया है। इस बीच बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण बादल छा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है। मौसम का यह मिजाज आगामी 28 अप्रैल तक बरकरार रहने की संभावना जाहिर की जा रही है।