छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम ने करवट बदल लिया है, जिसकी वजह से ठंड गायब सा हो गया है, लेकिन नए साल से पहले कई जिलों में 27 और 28 दिसंबर को ओला और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं है। 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा और फिर कड़ाके की ठंड लौटेगी। बुधवार को प्रदेश में सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा यहां रात का तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
वही रायपुर में नमी के कारण रात का तापमान सामान्य से अधिक है। इस वजह से रात में ठंड से राहत है। बुधवार को दिन में बादल छाए रहने की वजह से दिन का पारा सामान्य से कम रहा। रायपुर में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28°C और 17°C के आसपास रहने की संभावना है।
बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने रक्तदान कर सरकार से सेवा सुरक्षा की लगाई गुहार