छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमैन पद से शैलेंद्र शुक्ला ने दिया इस्तीफा

बोले --किसी योग्य अधिकारी को दिया जाए ये पद

रायपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनियों(Chhattisgarh power companies) शैलेन्द्र शुक्ला ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। शैलेन्द्र शुक्ला(Shailendra Shukla) ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को अपना त्यागपत्र (resigns)भेजा है। पत्र में उन्होंने चेयरमैन के रूप में दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही सहयोग और मार्गदर्शन के लिए भी आभार प्रकट किया है।

शुक्ला ने की अपनी रिजाइन की पुष्टि

शैलेंद्र शुक्ला ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की और कहा है कि सरकार की उम्मीदों पर मैंने हमेशा खरा उतरने की कोशिश की । छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के कामकाज को समुचित ढंग से क्रियान्वित किया लेकिन मुझे लगता है कि अब किसी और योग्य अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। इस वजह से मैंने अपना इस्तीफा सौंपा है। शुक्ला ने कहा कि वह अब सरकार की ओर से सौंपी जाने वाले दूसरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को हमेशा तैयार हैं।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close