सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज टीम को कड़ी मश्क्कत के बाद भी नहीं मिली शक्कर कारखाने में कोई गड़बड़ी…
सूरजपुर- सूरजपुर के माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में सीजीएसटी व सेंट्रल एक्साइज की 17 सदस्यीय टीम ने दबिश दिया था,,जहाँ 17 फ़रवरी दोपहर एक बजे से टीम शक्कर कारखाने के कार्यालय और फैक्टरी में दस्तावेज खंगालने में जुटी थी,,जाँच टीम शक्कर सेल मोलासिस बिक्री सहित ठेकेदारों के द्वारा शक़्कर कारखाने में सप्लाई के GST रिकॉर्ड और संधारण को कब्जे में लेकर वर्ष 2017 से लेकर वर्तमान तक कि जीएसटी कलेक्शन की जांच पड़ताल कर रही थी.
वही 35 घंटे चली कार्यवाही के बाद भी टीम को शक्कर फैक्ट्री में किसी गड़बड़ी की बात नज़र नही आई,,हलाकि प्रबंधन का कहना है कि जून 2017 से 20 के बीच पूर्व में कार्य किये तीन लेबर ठेकेदारों को संस्था के द्वारा जीएसटी का इक्यावन लाख से अधिक दिया गया था,,जहाँ ठेकेदारों ने शासन को जीएसटी जमा नहीँ किया इससे सम्बंधित दस्तावेजों को जप्त कर टीम वापस लौट गई..