रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों के होली के रंगों में पानी की बरस हो सकती है। दरअसल, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत प्रदेश में मंगलवार से बुधवार तक तापमान कम होने व हल्की बारिश होने की बात कही जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक द्रोणिका दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मंगलवार को बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और इससे लगे सरगुजा तथा बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है परंतु अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है।