
नई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने शनिवार को एक सीआरपीएफ जवान (personnel) की गोली मारकर हत्या कर दी है. मारे गए जवान का नाम मुख्तार अहमद दोही (Mukhtar Ahmad Dohi) बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शोपियां जिले के गांव छोटीपोरा में छुट्टी पर गए सीआरपीएफ के जवान को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बता दें कल शुक्रवार से आज शनिवार तक सुरक्षा बलों ने पांच अलग-अलग मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादियों को मार गिराया है और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, “शनिवार शाम करीब सात बजकर 35 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चेक छोटीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। मुख्तार उस समय अपने घर पर ही थे.” जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मुख्तार अहमद को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर था और अपने घर आया हुआ था. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है.
जम्मू- कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां निवासी मुख्तार अहमद दोही नामक सीआरपीएफ के एक जवान पर गोलियां चलाईं. गोलियों से घायल होने के कारण अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया और शहीद हो गए.
पीआरओ (रक्षा) श्रीनगर ने बताया, कि जम्मू और कश्मीर पुलिस से मिली विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, कश्मीर घाटी में पांच संयुक्त अभियान शुरू किए गए, जिससे पिछले 24 घंटों में चार आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया और एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है.