रायपुर। रेलवे लगातार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर रहा है। गर्मी और शादी के सीजन की वजह से यात्रियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार यात्रियों को हो रही परेशानियों की वजह से राज्य और रेलवे के बीच रार बढ़ गई है। कांग्रेस नेता लगातार इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन रेलवे लगातार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को आए दिन रद्द कर रहा है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
खड़गपुर रेल स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 21 व 22 मई को ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण रायपुर से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को 20 से 22 मई तक रद्द कर दिया गया है। वहीं 3 ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी। एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ट्रेनों को अचानक रद्द करने से लोगों की परेशानी फिर बढ़ जाएगी।
खड़गपुर रेल स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 21 व 22 मई को ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण रायपुर से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को 20 से 22 मई तक रद्द कर दिया गया है। वहीं 3 ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी। एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ट्रेनों को अचानक रद्द करने से लोगों की परेशानी फिर बढ़ जाएगी।
रद्द होने वाली ट्रेनों में 20 मई को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 22 मई को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस व संतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा।
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों में 21 मई को 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस व 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह 22 मई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 02 घंटे देरी से रवाना की जाएगी। परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली ट्रेन 21 मई को 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुरी होकर चलेगी।
कल से लिंक एक्सप्रेस नारला और रुप्रा रोड पर रुकेगी
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 18518/18517 विशाखापट्टनम-कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस ट्रेन 14 मई से पूर्वी तट रेलवे संबलपुर मंडल के नारला रोड और रुप्रा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। 14 मई को 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन नारला रोड स्टेशन में 01.40 बजे पहुंचकर 01.42 बजे एवं रुप्रा रोड स्टेशन में 01.52 बजे पहुंचकर 01.54 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में 14 मई को ही कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन नारला रोड स्टेशन में 01.00 बजे पहुंचकर 01.02 बजे एवं रुप्रा रोड स्टेशन में 00.48 बजे पहुंचकर 00.50 बजे रवाना होगी। इससे यात्रियों को पहले या बाद के स्टेशन में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे वे अपने गंतव्य समय पर पहुंच पाएंगे।