CG NEWS : चोरी के आरोप में युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, मामले में 5 गिरफ्तार…देखें VIDEO
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां युवकों को चोरी के शक में बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से बेल्ट और चप्पल से पीटा गया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है और पिटाई करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सीपत थाना क्षेत्र का है। जहां सकरी क्षेत्र के घुरू गोकुलधाम में रहने वाले 18 वर्षीय युवक राजकुमार सूर्यवंशी के रिश्तेदार सीपत क्षेत्र के बसहा में रहते हैं। बुधवार की रात राजकुमार अपने दोस्त सतसागर धृतलहरे के साथ रिश्तेदार के घर (बसहा) जाने के लिए बाइक में निकला था। रात एक बजे डंगनिया मेन रोड में उनकी बाइक खराब हो गई। वे बाइक का प्लग खोलकर साफ कर रहे थे। इसी दौरान वहां तीन लोग पहुंचे। उन्होंने चोरी करने आने की बात कहते हुए युवकों से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुला लिया। इसके बाद राजकुमार और सतसागर की पिटाई करने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवकों को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा।
बिलासपुर में चोरी का आरोप लगाकर युवकों को खंभे में बांधकर पीटा… pic.twitter.com/KrLfNfaDC1
— Akhlakh khan (अखलाख खान) (@Akhlakk96691229) August 20, 2022
वहीं इस घटना की जानकरी किसी ने पुलिस को दे दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवकों को छुड़ाकर थाने लाया। इस दौरान घायल युवकों ने पूछताछ के बाद इस मामले की शिकायत सीपत थाने में की। इस पर पुलिस हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश में जुट गई। गांव में पूछताछ के बाद पुलिस ने गांव के सुमित वस्त्रकार (32) निवासी खैरा, सोनू उर्फ सुशील कश्यप (25) निवासी डंगनिया पिंटू उर्फ अरविंद वस्त्रकार (20) निवासी डंगनिया, विजेन्द्र कश्यप उर्फ लाला (26) निवासी डंगनिया, धीरज यादव (25) निवासी डंगनिया पूछताछ के बाद पुलिस गांव के अन्य लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।