CG NEWS : बीमारी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, पेड़ पर फंदे से लटकी मिली लाश

जगदलपुर। जगदलपुर में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक पिछले एक साल से मिर्गी की बीमारी से जूझ रहा था। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। सुबह जब मां ने घर का दरवाजा खोला तो घर के सामने पेड़ पर बेटे की लाश लटकी देखी। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। मामला जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम भगवान बघेल (27) है। जो मेटगुडा का रहने वाला था। चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात सभी साथ बैठकर खाना खाए थे। जिसके बाद सभी सो गए थे। रात करीब 1 से 2 बजे के बीच भगवान घर के बाहर निकला था। फिर मंगलवार की तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच युवक की मां उठी। घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो देखा बेटे की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी।
बोधघाट थाना पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इधर, जब पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो पता चला युवक को पिछले एक साल से मिर्गी का दौरा आता था। इसी वजह से वह काफी परेशान रहता था। पुलिस को अंदेशा है इसी बीमारी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।