गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़
CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, 12 बकरियों की भी गई जान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला और 12 बकरियों की मौत हो गई है। वहीं 3 अन्य लोग भी झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला मरवाही ब्लॉक के अंडी ग्राम का है,।
सोमवार को अघनिया बाई मेश्राम (45 वर्ष) बकरियों को चराने के लिए जंगल में गई हुई थी, तभी अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए महिला बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे रुक गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और महिला समेत सभी बकरियां इसकी चपेट में आ गईं। इससे महिला और 12 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पेड़ के नीचे खड़े अंडी गांव के रहने वाले श्याम लाल, हेमंत नायक और प्रीति नायक भी झुलस गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।