धमतरी में भाजपा की महिला नेत्री की कोरोना से मौत

धमतरी। जिले में कोरोना से भाजपा की 45 वर्षीय महिला नेत्री की मौत हो गई। बीते दिनों महिला कोरोना से संक्रमित हुई थी। शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भाजपा की महिला नेत्री संतोषी देवी साहू मगरलोड की पूर्व सभापति और बीजेपी धमतरी जिला कार्यकारणी की सदस्य थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। जांच के बाद सामने आई रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव आई थी। महिला नेत्री की निधन के बाद भाजपा नेताओं ने शोक जताया है।
भाजपा नेता अमर अग्रवाल और उनकी पत्नी संक्रमित
वहीं दूसरी ओर बिलासपुर में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमर अग्रवाल निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जहां उनका इलाज जारी है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि- मेरा और धर्मपत्नी जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, चिकित्सकों की सलाह पर निजी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है। अतः विगत दिवसों में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से आग्रह है, अपना टेस्ट समय पर करा ले एवं चिकित्सकों से परामर्श लेकर सुरक्षित रहें। आशा है सब मंगल हो।