कोरबा। जिले में ग्रामीणों से भरी टाटा एस वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से 1 ग्रामीण की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है, कि टाटा एस वाहन में सवार होकर 40 लोग चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने दीपका के ग्राम झाबर जा रहे थे। वाहन सतरेंगा के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में 70 वर्षीय ग्रामीण कोदोराम की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं कोदो राम की मौत के मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।