सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने मुख्य बाजार से दो लाख रुपये की उठाईगिरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां एक लाख दस हजार रुपये बरामद कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। दरअसल, 7 जुलाई को रामानुजनगर निवासी एक युवक बैंक से दो लाख रुपए निकाल कर बाइक की डिक्की में रखा था। जहां सूरजपुर मुख्य बाजार में एक फोटो कॉपी की दुकान में रुक कर किसी काम से गया हुआ था, तभी अज्ञात चोरों ने डिक्की से दो लाख रुपए पार कर दिए थे। ऐसे में पुलिस फोटो कॉपी दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित किया था। जिसमें जांच के बाद रायगढ़ जिले के कापू के दो आरोपी सुनील नट और बाबू नट को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं एक लाख दस हजार रुपये पुलिस आरोपियों से जब्त कर कार्यवाही में जुटी हुई है। ऐसे में पुलिस ने सीसीटीव्ही लगाने वाले फोटो कॉपी दुकान संचालक को सम्मानित भी किया।