कोरबा। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना कोरबा जिले के पसान थाना के पास हुआ है। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकरी के अनुसार पसान थाना अंतर्गत कदममुड़ा रोड में आलोक प्रजापति के खेत में यह घटना घटित हुआ। बताया जा रहा है कि ग्राम सिर्री निवासी अभिराम सिंह कोर्राम पिता इंद्रसेन सिंह कोर्राम 40 वर्ष कदममुड़ा रोड स्थित आलोक प्रजापति के खेत में ट्रैक्टर से धान बुआई करने गया था।
वहां से वापस लौटते वक्त आलोक प्रजापति के खेत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि अभिराम, बैकुंठसिंह को ट्रैक्टर सिखा रहा था, तभी यह घटना घटी। घटना में ट्रैक्टर में सवार अभिराम सिंह कोर्राम व बैकुंठ सिंह मरावी की दब जाने से मौत हो गई। स्वरूप सिंह आयाम की सूचना पर पसान पुलिस ने मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है।