बस्तर। जिले में मलेरिया और डेंगू के साथ-साथ जापानी बुखार के मामले मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए किसी भी संदिग्ध मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा डेंगू में मरीजों को होने वाले नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत डिमरापाल के सेंट्रल लैब में प्लेटलेट्स की मशीन लगाई गई है।
जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि डेंगू पीड़ित मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है। जिसकी भरपाई के लिए प्लेटलेट्स जरूरी है।
इसके अलावा लैब टेक्नीशियन सुनीता मौर्य ने बताया कि प्रतिदिन 10 से अधिक प्लेटलेट्स का निर्माण मशीन के द्वारा हो रहा है। सरकारी अस्पताल डिमरापाल में भर्ती मरीजों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी प्लेटलेट्स डिमरापाल से जा रहा है। बस्तर में लगातार डेंगू का प्रकोप जारी है। ऐसे में प्लेटलेट्स की सुविधा सरकारी अस्पताल में होने से डेंगू पीड़ित मरीजों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि यही प्लेटलेट्स प्राइवेट संस्थानों में महंगे दामों में मिलती है।