CG NEWS: बीच सड़क में युवक और युवती की बेरहमी से पिटाई, लड़के पर पटका पत्थर, जानिए VIDEO VIRAL की सच्चाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कुछ दिन पहले ही शहर में एक हिस्ट्रीशीटर की युवकों ने बल्ले से बेदम पिटाई किया था। अब एक और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इस तरह की घटनाओं से कनून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। दरअसल, एक मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीनों आरोपी एक युवक और युवती को बीच सड़क में पीट रहे हैं। युवक को बदमाश इतनी बेरहमी से पीट रहे हैं की उसपर सड़क पर पड़े पत्थर को उठाकर पटक रहे हैं। जो वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है। वहीं युवती जब युवक को बचा रही है तो उसे भी बुरी तहर से आरोपी मार रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
यह घटना 31 मार्च का बताया जा रहा है। सरकड़ा थाना क्षेत्र निवासी ऑटों चालक कुलदीप श्रीवास अपनी दोस्त के साथ घुमने के लिए 31 मार्च को लोयला स्कूल रोड तरफ निकला हुआ था। इस दौरान सड़क पर दो बाइक सवार चार युवक उनके सामने से बाइक लहराते हुए निकले। यह देखकर कुलदीप के साथ बैठी युवती ने बाइक चालक आरोपियों को ठीक से बाइक चलाने की सलाह दे डाली। इतने में चारों युवक बाइक रोके और कुलदीप की बेदम पिटाई कर दी। इतने जब युवती जब उसे बचाने आई तो चारों आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। वहीँ आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसके ऊपर दो बार पत्थर पटक दिया।
इस घटना के बाद पीड़ित युवक और युवती दोनों सरकंडा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर 294,323, 506, 34 आईपीसी, 327 आईपीसी दर्ज किया और मामले में आरोपी टिंकु उर्फ धीरेंद्र वैष्णव, बिल्ला उर्फ सूरज, मनिकपुर, विनित उर्फ सोनू श्रीवास व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में टिंकु उर्फ धीरेंद्र वैष्णव आदतन निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।
वहीं अभी इस घटने के वायरल हो रहे वीडियो पर बिलासपुर पुलिस ने ट्वीट कर जानकरी देते हुआ कहा है कि यह वीडियो की तस्दीकी की गई जो 05 माह पुराना होना पाया गया। सभी आदतन अपराधी के ऊपर कड़ी क्रायवाही करते हुए चोरी, आर्म्स एक्ट, कच्ची शराब, भयादोहन और मारपीट जैसे 06 मामलों में सरकण्डा पुलिस ने माह अप्रैल में ही 04 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है।
यह वीडियो की तस्दीकी की गई जो 05 माह पुराना होना पाया गया। सभी आदतन अपराधी के ऊपर कड़ी क्रायवाही करते हुए चोरी, आर्म्स एक्ट, कच्ची शराब, भयादोहन और मारपीट जैसे 06 मामलों में सरकण्डा पुलिस ने माह अप्रैल में ही 04 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। @CG_Police @IpsDangi pic.twitter.com/UkRNzxaNdt
— 𝐁𝐈𝐋𝐀𝐒𝐏𝐔𝐑 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 (@PoliceBilaspur) September 3, 2022