
महासमुंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद के जिला इकाई की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी की अध्यक्षता एवं प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, महासचिव शोभा सिंह देव, संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा की विशेष मार्गदर्शन में शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की रणनीति बनाई। इसकी जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान ने बताया कि छ ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के गठन एवं 18 जुलाई 23 के राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन और 31जुलाई से बेमियादी हड़ताल करेंगे।
प्रधान ने बताया कि सहायक शिक्षक और सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत,सयुंक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षकों के हित को लेकर सांझा कार्यक्रम बनाकर सड़क की लड़ाई एक साथ लड़ने के लिए छ ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। मोर्चा ने निर्णय लिया है कि पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतनमान का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर और क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवम कुल 20 वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जावे की एकसूत्रीय मांग को लेकर 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे। अगर मांग के सबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो 31 जुलाई से प्रांतव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा। जिला बैठक में चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि मोर्चा के प्रांतीय निर्देशानुसार जिला में भी मोर्चा के सभी घटक संघों के प्रतिनिधियों की अति आवश्यक बैठक आहूत कर विचार विमर्श कर 18 जुलाई एवम 31 जुलाई के हड़ताल कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए सांझा कार्यक्रम बनाया जाएगा।
बैठक में पूर्णानंद मिश्रा तथा अन्य सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर लड़ने के लिए गठित शिक्षक संघर्ष मोर्चा का स्वागत करते हुए मांग के पूर्ण होते तक संघर्ष करने की अपील की।
बैठक में पुष्पलता भार्गव,जागेश्वर सिन्हा,खिलावन वर्मा,विकास साहू,सालिक राम साहू,कौशल चंद्राकर,मनीष अवसरिया, गौरी शंकर पटेल,देवेंद्र चंद्राकर,देवेंद्र भोई,कैलाश चंद्र पटेल,विद्या चंद्राकर,घनश्याम चक्रधारी,राजेन्द्र पाड़े,अंकित चंद्राकर,नरेश बारीक,रामलाल साहू सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य साथी उपस्थित थे।