छत्तीसगढ़
CG NEWS : रेलवे स्टेशन यार्ड में आत्महत्या, कोच की खिड़की में युवक ने लगाई फांसी

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में एआरटी में एक व्यक्ति ने कोच की खिड़की में फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह गश्त के दौरान आरपीएफ ने नजर पड़ी तो स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। स्टेशन मास्टर के मेमो के आधार पर जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची। अज्ञात व्यक्ति अपनी शर्ट को ही फंदा बनाकर फांसी में लटका हुआ था। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पंचनाम के बाद शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।