
रायपुर। राजधानी के इंदिरा गांधी कृषि विश्व विश्वविद्यालय में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया गया कि छात्र ने युनिवर्सिटी कैंपस में बने आम के बगीचे से आम तोड़कर खाया था। जिसका पता लगते ही बगीचे के ठेकेदार के गुर्गों ने छात्र को हॉस्टल में घुसकर मारा और उसे बंधक बना लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार रात की है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आम चोरी के शक में ठेकेदार के गुर्गों ने हॉस्टल में घुसकर छात्र से जमकर मारपीट की। मारपीट के विरोध में NSUI छात्र संगठन ने कुलपति कक्ष का घेराव कर दिया। साथ में युनिवर्सिटी के छात्र भी कुलपति के पास ठेकेदार के लोगों की गुंडागर्दी की शिकायत लेकर पहुंचे। काफी देर तक बवाल होता रहा। कुलपति और युनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों ने छात्रों से मुलाकात की। जिसके बाद मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई। वहीं ठेकेदार राकेश सुनकर ने छात्रों से माफी मांगी है।