गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला थाना क्षेत्र के करंगरा घाट पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 30 से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में न्यू सोल्ड पिकअप मालवाहक वाहन में सवार चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसा इतना दर्दनाक था कि घटना के बाद दोनों मृतकों के शव गाड़ी में ही फंस गए थे, जिन्हें गौरेला पुलिस ने काफी मशक्कत कर बाहर निकाला। दोनों मृतक व्यक्ति मध्यप्रदेश के अनूपपुर और शहडोल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस को उनके दस्तावेज मिले हैं। इस आधार पर उनके एमपी के होने की संभावना जाहिर की जा रही है। गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।