छत्तीसगढ़
CG NEWS : अचानक खड़ी कार से निकला धुंआ, शॉर्ट-सर्किट से स्कॉर्पिओ वाहन में लगी आग
जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से बीते रात स्कॉर्पिओ (scorpio) वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग लगने का मुख्य वजह शॉर्टसर्किट(short circuit) है, जिसके चलते गाड़ी जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर क्षेत्र में रहने वाला यदुचंद बारिक अपने स्कार्पियो से बुधवार को अपने ससुराल बेलडेगी गया था। देर रात वहां से लौटने के दौरान NH-43 तेंदुपारा के समीप 1:30 बजे अचानक गाड़ी के आगे हिस्से से धुंआ निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाता वाहन आग कि लपटों में घिर गया था।