रायपुर : राहुल गांधी कल बिलासपुर के तखतपुर में बड़ी सभा करेंगे। चर्चा है कि राहुल गांधी इस दौरान ट्रेन से सफर कर सकते हैं। हालांकि वो रायपुर से बिलासपुर ट्रेन जायेंगे या फिर बिलासपुर से ट्रेन के रास्ते लौटेंगे ? ये अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन कांग्रेस ने राहुल गांधी को ट्रेन से सफर कराने की तैयारी में है। दरअसल छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनें लगातार रद्द हो रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस रेल रोको आंदोलन कर चुकी है। अब राहुल गांधी को ट्रेन में सफर कराकर कांग्रेस केेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी जिस तरीके से ट्रेन रद्द हो रही है और लेट हो रही है, मैंने राहुल गांधी से रिक्वेस्ट किया कि जाने के समय आप सड़क मार्ग से जाए, आने के समय भले ही ट्रेन से लौटे।
जिस ट्रेन से राहुल गांधी सफर करेगे वो ट्रैन सही समय चलने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अभी जितनी ट्रेनें रद्द है उसे तो यह उम्मीद नहीं की जा सकती, कि ट्रेन सही समय पर चलें। जिस ट्रेन में राहुल गांधी जाने वाले हैं वह ट्रेन कल 4 घंटे लेट है।
सरकार के खिलाफ एक हुए सर्व संविदा कर्मचारी, मांगो को लेकर बैठे धरने पर…