
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। अब आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपना लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के सभी समाज प्रमुखों को पत्र लिखा है। जिसमें मोहन मरकाम ने आरक्षण को लेकर 3 जनवरी को आयोजित रैली में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। मरकाम ने भेजे आमंत्रण में आरक्षण के पक्ष में सभी समाज से समर्थन मांगा है और कहा प्रदेश वासियों के हित में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन अधिकार रैली में आप सब आमंत्रित है, मरकाम ने भेजे पत्र में जानकारी दी की वे 31 दिसंबर को राजीव भवन में दिन भर उपस्थित रहेंगे। मरकाम ने सभी समाज प्रमुखों से आग्रह किया की वे सभी चर्चा के लिए सादर आमंत्रित है।
इसके साथ ही मोहन मरकाम ने सर्व कुर्मी समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा के दुर्ग सांसद विजय बघेल को पत्र भेजकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन आने का आग्रह किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में 03 जनवरी को निकाली जाने वाली जन अधिकार रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित सभी प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी सभी मंत्री ,सभी जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष और विधायकों सहित एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। वहीं रैली के बाद साइंस कालेज मैदान में एक बड़ी सभा होगी।