सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सारंगढ़ में बुधवार को झंडे को लेकर जमकर विवाद हुआ। जिले के सरिया में एक फल विक्रेता के घर कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था। इसको लेकर क्षेत्र में माहौल गरमा गया। वहीं पुलिस ने घर से कथित पाकिस्तानी झंडे को हटाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस पर सियासत शुरू हो गई है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात थाने का घेराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सरिया के अटल चौक के पास एक फलवाले सोहेल खान की 15 वर्षीय बेटी ने अपने घर में पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। जानकारी लगते ही सरिया पुलिस सोहेल खान के घर पहुंची और झंडे को निकाला। वहीं भाजपा नेता गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना के बाहर धरने पर बैठ गए।
मामले में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है। और इस आगे की जांच जारी है। हालांकि मामले में अभी बवाल थमा नहीं है। लोग आरोपी और उनके परिवार के लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट जांच किए जाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक झंडा 8 अक्टूबर ईद मिलादुन्नबी के दिन से ही सोहेल खान के घर पर फहर रहा है। उनकी 15 साल की बेटी ने झंडे को घर ही बनाया था। उसे पाकिस्तानी झंडे के बारे में जानकारी नहीं थी।