CG News : पीएमश्री विद्यालय घोटाला कांड में जांच के आदेश, कलेक्टर ने तीन सदस्यीय टीम की गठित…

कोरबा : कोरबा जिले में पीएम श्री विद्यायलों में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदी में हुए घोटाले पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिये है। कलेक्टर अजीत वसंत ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट तलब करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के जांच आदेश के बाद पीएम श्री विद्यालय प्रबंधन के साथ ही समग्र शिक्षा विभाग के जवाबदार अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जवाबदार अधिकारी किस तरह से अपनी कमाई का जरिया बना रहे है। पीएम श्री विद्यायल में नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रूपये का फंड जारी किया जा रहा है। लेकिन इस फंड में अफसर सेंध लगाने से गुरेज नही कर रहे है।
आपको बता दे कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएमश्री योजना के तहत जिले के 10 पीएमश्री विद्यालय के बच्चों को पारंपरिक वाद्य यंत्र की शिक्षा देने की मंशा से राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से प्रत्येक विद्यालय को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदी के लिए 75 हजार रुपए की राशि जारी की गई थी। लेकिन अफसरों ने सरकार से मिले लाखों रूपये के फंड पर सेंध लगाने की योजना ऐसी बनायी कि तीन गुना दाम पर अपने चहेते एजेंसी से सामानों की खरीदी कर कर स्कूलों में सप्लाई करवा दिया। हद तो तब हो गयी, जब अधिकारियों ने प्रदेश में आचार संहिता लगे होने के बाद भी इन सामानों की खरीदी कर गर्मी की छुट्टियोें में स्कूलों में सामान भिजवा दिया गया। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद अब कलेक्टर अजीत वसंत ने सख्ती दिखाया है।
खबर सामने आने के बाद कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है। जांच टीम में जिला शिक्षाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और जिला कोषालय अधिकारी को रखा गया है। जिन्हे एक सप्ताह के भीतर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की खरीदी में हुई आर्थिक अनियमितता की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर के इस जांच आदेश के बाद अब जवाबदार अधिकारी और पीएमश्री स्कूल प्रबंधन के बीच हड़कंप मचा हुआ है। स्कूल के हेडमास्टर जहां समग्र शिक्षा कार्यायल के एपीसी के दबाव में सामानों की आपूर्ति उक्त एजेंसी से लेने की दलील दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभाने वाले डीएमसी और एपीसी स्कूल प्रबंधन द्वारा खरीदी की बात कहकर सारी जवाबदारी उनकी बताने में लगे हुए है।
एक राज्य में दो शिक्षा नियम को लेकर NSUI का ज्ञापन…