
रायपुर। ठगी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के मामले में ठगी सामने आई है. जहां आरोपी लगातार लोगों को बोनस दिलवाने के बहाने ठगते रहे. 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी देश भर के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले विभिन्न बीमा पाॅलिसी धारकों की जानकारी हासिल कर उन्हें बीमा पाॅलिसी में बोनस दिलाने का झांसा देते थे. इसके बाद अपने बैंक खातों में नगदी रकम जमा कराकर शिकार बनाते थे.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनमोहन वर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह इंडियन पेट्रोल पंप के पास श्रीनगर गुढ़ियारी रोड थाना खमतराई रायपुर में रहता है. प्रार्थी स्वयं एवं अपनी पत्नी गीता वर्मा के नाम से मैक्स लाईफ इंश्योरेंस एवं आदित्य बिड़ला लाईफ इंश्योरेंस की पॉलिसी खरीदा था.6 फरवरी 2021 को प्रार्थी के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें उसने अपना नाम सुरेश बंसल बताकर, स्वयं को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस का कर्मचारी होना बताया. सुरेश बंसल ने प्रार्थी एवं उसकी पत्नी के उक्त पॉलिसी पर बोनस मिलने की बात कहते हुए इसे हासिल करने के लिए व्यक्तिगत बैंक खाते में रकम जमा करने को कहा.
रकम ट्रांसफर करने के बाद भी बोनस नहीं मिला. इसके कुछ दिनों पश्चात प्राथी के मोबाइल पर सुधीर त्यागी के नाम से फोन आया, जिसने बोनस की राशि प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपए बैंक खाते में जमा करने को कहा. इस तरह से अलग-अलग फोन नंबर से अनेकों बार अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फोन कर प्रार्थी से अलग-अलग तारीखों व किश्तों में कुल 49,34,249 रुपए जमा कराकर ठगी को अंजाम दिया गया. मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 295/22 धारा 420, 34, 120बी, 201 भादवि. 66‘‘डी’’ आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोकेट किया गया.इसके बाद एसीसीयू और थाना खमतराई की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद में लगातार कैम्प कर आरोपी राहुल वर्मा और शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों में राहुल सिंह, दीवाकर वर्मा, पुनीत शर्मा, गौरव यादव एवं निश्चल गुप्ता के साथ मिलकर प्रार्थी से लाखों रुपए की ठगी करना स्वीकार किया. इसके साथ ठगी की रकम प्राप्त करने के लिए आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को सील करने का काम किया जा रहा है. प्रकरण में आरोपी पुनीत शर्मा, गौरव यादव एवं निश्चल गुप्ता फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.