कथित लव जिहाद का मामला, हिंदू संगठनों ने कार्रवाई के लिए आईजी के नाम सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर। जशपुर जिले में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक के द्वारा एक हिंदू समाज की लड़की को बहला फुसला कर जबरदस्ती इस्लाम कुबूल करवाया गया। इस मामले को लेकर आज सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में हिंदू संगठनों के द्वारा आईजी कार्यालय के पास रैली के रूप में पहुंचकर ज्ञापन सौप गया।
हिंदू संगठनों का कहना है कि जशपुर जिले में बीते दिन रौनियार समाज की एक लड़की की दिमागी हालत सही नहीं होने पर उसका इलाज रांची में चल रहा था। इधर हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़के द्वारा जबरन इस्लाम कुबूल करवाया गया। और हिंदुओ पर आघात की बात को लेकर समाज के लोगो द्वारा इसका विरोध है लेकिन किसी भी तरह के कार्यवाही नहीं होने पर गुस्साए रौनियार समाज के लोगों ने आईजी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और इंसाफ की मांग की।