CG NEWS : बाइक सवार युवकों पर गिरी हाईटेंशन तार, एक की मौत
बीजापुर। जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में हाईटेंशन की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार यात्री बस से गैस सिलेंडर उतारने दोनों युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान बासागुड़ा स्कूल के सामने हाईटेंशन तार इनके ऊपर गिर गया। दोनों युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक ग्रामीण युवक वेंकटेश्वर अतकुरी की हालत बेहद नाजुक थी।
दोनों ग्रामीण युवकों को इलाज के लिया समीप के बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां इलाज के दौरान वेंकटेश्वर अतकुरी की मौत हो गई। वहीं दूसरा ग्रामीण युवक हिमांशु बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसे बासागुड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया है। जहां उसका इलाज जारी है।