
रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार बढती हुई दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दुर्ग से सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई हैं। 2 हजार 373 नए केस सामने आए हैं। रायपुर से सबसे ज्यादा 374 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी को 25 हजार 969 सैंपल की जांच हुई.आज 30 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिव दर 9.14% है. जिसमें से 2373 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रदेश भर में 12 जिलों में 1 से 50 के बीच मरीज पाए गए हैं. 30 जनवरी रविवार को जयपुर से 7, दंतेवाड़ा से 8, बीजापुर से 8, कोरिया से 12, बेमेतरा से 18, गौरेला पेंड्रा-मरवाही से 20, बलौदा बाजार से 24, सुकमा से 28 सूरजपुर से 34, गरियाबंद से 42, नारायणपुर और 51 से 100 के 7 जिले महासमुंद से अमन बस्तर से कबीरधाम से 6286 कोंडागांव 87 मरीज पॉजिटिव पाए गए है.
छत्तीसगढ़ में एपिडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है, कई विशेषज्ञों और संस्थानों ने तीसरी लहर को लेकर पूर्वानुमान का मॉडल पेश किया था। इसमें से कुछ ने फरवरी में पीक आना बताया था। पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में गिरावट दिख रही है,लेकिन अब मरीजो की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है. लोगों को लगातार सतर्क रहने की जरुरत है.गौरतलब है कि, शनिवार को भी प्रदेश भर के 15 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 8 को कोरोना के अलावा कोई दूसरी बीमारी नहीं थी।